Airtel 99 Plan Details In Hindi : यदि आपके पास एयरटेल का सिम है तो यह जानकारी आपके काम की है क्योकि एयरटेल का जो सिम चालू रखने वाला रिचार्ज था , अब उसको कंपनी के द्वारा बंद कर दिया गया है | अब आपको सिम चालू रखने के लिए अनलिमिटेड कॉल वाला ही रिचार्ज कराना पड़ेगा |
जैसा की आपको पता है की पहले सिम चालू रखने के लिए एयरटेल में Smart Recharge होता था जो की 99 रूपये और 109 रूपये का होता था लेकिन अब कंपनी के द्वारा इसको पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है | चलिए इसके बारे में डिटेल्स में जानते है की आखिर कंपनी के द्वारा इस रिचार्ज को क्यों बंद किया गया तथा अब सिम को केवल चालू रखने के लिए कितने का रिचार्ज कराना पड़ेगा |

Airtel 99 Plan Details (एयरटेल सिम के Smart Recharge के बारे में जानकारी)
एयरटेल (Airtel) का पहले जो 99 और 109 का रिचार्ज होता था , उसको Smart Recharge के नाम से भी जानते है जिसमे आपको 99 रूपये का टाकटाइम मिलता था जबकि इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होती थी | इस रिचार्ज का उपयोग लोग मुख्यतः सिम को मात्र चालू रखने के लिए किया करते थे |
Amount | Benefits | Validity |
---|---|---|
Rs.99 | 200MB Data, Rs 99 Talktime, Local/STD/LL @2.5p/sec Tariff Calls | 28 Days |
Rs.109 | 200MB Data, Rs 99 Talktime, Local/STD/LL @2.5p/sec Tariff Calls | 30 Days |
ऐसी स्थिति में कंपनी को घाटा लगता था जिसकी वजह से कंपनी को मज़बूरी में इस रिचार्ज को बंद करना पड़ा | अब यदि आपको अपने एयरटेल के सिम को चालू रखना है तो Unlimited वाला ही रिचार्ज कराना पड़ेगा |
एयरटेल के सिम को चालू रखने के लिए कितने का रिचार्ज कराना पड़ेगा ?
99 और 109 रूपये के रिचार्ज के बंद होने के बाद अब यदि आपको अपने एयरटेल सिम को चालू रखना है तो 155 रूपये का रिचार्ज कराना पड़ेगा जिसमे आपको बात करने के लिए अनलिमिटेड और केवल 1 GB डाटा मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी |
Final Word :-
तो इस तरह आज आपने एयरटेल के स्मार्ट रिचार्ज अर्थात Airtel 99 Plan Details के बारे में जाना यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर भी जरूर करे |