Bihar Beej Anudan 2023 : यदि आप बिहार के निवासी है तो आपको पता ही होगा की यहाँ पर बीज अनुदान भी मिलता है अर्थात किसानो को बाजार से कम कीमत पर बीज मिलता है | इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है फिर उसके बाद आपके मोबाइल पर जिस दिन मैसेज आता है , उस दिन ब्लॉक पर जाकर बीज लेना पड़ता है |
DBT Agriculture , Bihar Beej Anudan 2023 , Bihar Bij Awedan Online , Beej Anudan Online Bihar , बीज के लिए आवेदन कैसे करे , Bij Ke Liye Online Registration Kaise Kare Mobile Se , बिहार सरकार बीज अनुदान ऑनलाइन |
बीज अनुदान क्या होता है ?
किसानो को अच्छी फसल की पैदावार करने के लिए अच्छी क्वॉलिटी की बीज की जरूरत होती है लेकिन इसका मूल्य बाजार मे बहुत अधिक होता है, जिसके कारण बहुत सारे किसान इन महंगे बीजो को ख़रीद नही पाते है | किसानो की इसी बीज के संबंधित समस्या को हल करने के लिए बिहार सरकार की सरकारी विभाग बिहार बीज निगम लिमिटेड ने Bihar Beej Anudan Yojana को शूरू किया , जिसके तहत बिहार सरकार किसानो को 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर अच्छी क्वालिटी वाले सभी प्रकार के फसलों के बीज उपलब्द करवाएंगे |
बीज अनुदान आवेदन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है ?
अब यदि बात करे की बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन करने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है तो आपको बता दे की इसमें कोई डॉक्यूमेंट नहीं लगता है , बल्कि आपके पास केवल किसान रजिस्ट्रेशन रहना चाहिए | यदि आपके पास किसान रजिस्ट्रेशन नहीं है तो आप निचे दिए गए पोस्ट को पढ़कर मोबाइल से ही अपना किसान रजिस्ट्रेशन कर सकते है –
Bihar Beej Anudan Online कैसे करे मोबाइल से ?
अब यदि आपको भी अपने खेत के लिए बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन करना है तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिये –
Step 1. सबसे पहले आपको DBT Agriculture Bihar की Official Website पर जाना है | इसके लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते है –
बीज अनुदान ऑनलाइन | Click Here |
Step 2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे पहले Select Session वाले ऑप्शन में Year (2023-2024) को सेलेक्ट करना है और फिर उसके बाद अपना Kisan Registration Number डालना है | उसके बाद Search वाले Icon पर क्लिक कर देना है –
Step 3. अब ऐसा करते ही ठीक उसके निचे बीज अनुदान Apply करने का ऑप्शन आ जायेगा | इसमें आपको जो भी बीज लेना है , उसके आगे लिखे Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर बीज की मात्रा डालनी है , की आपको वह बीज कितना Kg लेना है और फिर अंतिम में Submit पर क्लिक कर देना है |
Submit पर क्लिक करते ही आपका बीज अनुदान के लिए आवेदन हो जायेगा | अब आपको कुछ दिन इंतजार करना है , फिर उसके बाद आपके किसान रजिस्ट्रेशन में दिए गए मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जायेगा | उसके बाद आपको ब्लॉक पर जाकर बीज लेना पड़ेगा |
यदि आपको इस पोस्ट में बताया गया तरीका समझ में नहीं आया हो तो आप इस वीडियो को देख सकते है | इसमें सभी प्रोसेस को आसान भाषा में बताया गया है |
- बिना ओटीपी के किसान रजिस्ट्रेशन प्रिंट कैसे करे ?
- PM Kisan NPCI Link Status : 15 वीं किस्त पाने के लिए क्या करें ?
Final Word –
तो इस तरह आज आपने जाना की मोबाइल से ही किसान रजिस्ट्रेशन के माध्यम से बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है | यदि आपको इससे सम्बंधित कुछ भी पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते है |
बीज अनुदान ऑनलाइन करने में क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगता है ?
बीज अनुदान ऑनलाइन करने में केवल किसान रजिस्ट्रेशन नंबर लगता है !
क्या बिना किसान पंजीकरण के बीज आवेदन हो सकता है ?
नहीं !