Email Id Kaise Banaye ? मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाये ?

Email Id Kaise Banaye : यदि आप मोबाइल से ईमेल आईडी बनाना चाहते है तो यह जानकारी खास आपके लिए है क्योकि आज हम सिर्फ 2 मिनट में मोबाइल से ईमेल आईडी बनाना सीखेंगे | वैसे आजकल ईमेल आईडी बहुत ही जरुरी हो गया है क्योकि इसका उपयोग हर जगह हो गया है चाहे वो स्कूल हो या कालेज |

यहाँ तक की यदि आप कोई फॉर्म भी भरते है तो उसमे भी ईमेल आईडी पूछ रहा है | इसके साथ ही यदि आप मोबाइल खरीदते है या फिर मोबाइल को रिसेट करते है तो उसको स्टार्ट होने से पहले ही ईमेल आईडी मांगने लगता है | इस तरह आप सोच सकते है की आज के समय में ईमेल आईडी कितना जरुरी हो गया है |

इसलिए आज हम कुछ इस प्रकार के टॉपिक से सम्बंधित जानकारी को जानेंगे – New email ID , Email ID kaise banaye in Hindi , Email id kaise banaye , दूसरी ईमेल आईडी कैसे बनाएं , मोबाइल में ईमेल id कैसे बनाएं , Gmail id kaise banaye , Mobile Se Email id kaise banaye , Email ID new account , Create new Gmail account , Create new email account , ईमेल आईडी बनाएं.

Email Id Kaise Banaye
Email Id Kaise Banaye

ईमेल आईडी क्या होता है ?

Email का पूरा नाम Electronic Mail होता है | कोई भी मैसेज या मेल जब इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजा जाता है तो हम उसे “E-mail” कहते है | Email को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में भेजने के लिये कंप्यूटर नेटवर्क जैसे Internet का उपयोग होता है |

प्रत्येक व्यक्ति का एक यूनिक E-mail Address होता है | अगर आप किसी व्यक्ति को ऑनलाइन मेल भेजना चाहते है, तो आपको उसका ईमेल एड्रेस पता होना चाहिये | Email का उपयोग मुख्य रूप से टेक्स्ट, इमेज, डॉक्यूमेंट या किसी दूसरे तरह के फाइल्स को भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है |

Email और Gmail में क्या अंतर होता है ?

बहुत से लोगो को इसमें कन्फ्यूजन होता है | ईमेल और जीमेल के बिच अंतर को समझना बिलकुल आसान है चलिए इसको समझते है |

Email – यह एक प्रकार का Service है | इसके माध्यम से हम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे की कंप्यूटर या फिर मोबाईल का उपयोग करके किसी दूसरे व्यक्ति के पास कोई मैसेज , फोटो या फिर वीडियो भेज सकते है |

Gmail – इसका पूरा नाम Google Mail होता है | यानि की यह गूगल कंपनी का एक फ्री सर्विस है इसके माध्यम से किसी को भी ईमेल भेज सकते है | गूगल जैसी और भी बहुत सी कम्पनिया है जो की ईमेल का service provide करती है जैसे की – Yahoo Mail , Hot Mail , Outlook Mail (Microsoft Company) इत्यादि है |

Gmail Id कैसे बनाये ? (How to Create a google account)

अब आप यहाँ पर तो समझ ही गए होंगे की हम अपना ईमेल आईडी कहाँ पर बनाने जा रहे है अर्थात Google पर क्योकि यहाँ पर नाम Gmail यानी की Google Mail लिखा गया है | इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –

Step 1. सबसे पहले accounts.google.com/signup वेबसाइट पर जाए |

Step 2. उसके बाद अपनी Personal Information को भरे | यहाँ पर आपसे आपका First Name और Last Name पूछा जाएगा | उसके बाद username में आप कुछ भी लिख दीजिये ध्यान रहे की इसमें जो भी आप लिखेंगे , ईमेल आईडी उसी नाम से बनेगा | और फिर अंतिम में दो बार password डालना है और फिर अंतिम में Next पर क्लिक कर देना है |

gmail signup page
email id kaise banaye

Step 3. अब इसके बाद आपसे आपका Mobile Number पूछा जाएगा | यहाँ पर आपको अपना फ़ोन नंबर डालना है और फिर Next पर क्लिक कर देना है | ऐसा करते ही आपके नंबर पर एक ओटीपी जाएगा जिसको यहाँ पर डालकर Verify कर लेना है |

Step 4. अब इतना सब करने के बाद आपसे आपका जन्मतिथि (Date Of Birth) और लिंग (Gender) पूछेगा | यहाँ पर सही सही जन्मतिथि डालनी है और फिर Male/Female को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक कर देना है |

email id kaise banaye
email id kaise banaye

Step 5. अब उसके बाद गूगल का कुछ नोटिस टाइप का आएगा जिसके निचे Skip और Yes, I’m in लिखा रहेगा | आपको Yes, I’m in पर क्लिक कर देना है |

Step 6. अब अंतिम में Google का Privacy and Terms आएगा जिसको थोड़ा निचे स्क्रॉल करके I agree पर क्लिक कर देना है | ऐसा करते ही आप ईमेल आईडी बनकर तैयार हो चूका है | जैसा की आप निचे के इमेज में देख सकते है –

how to create a google account
how to create a google account

Final Word :-

तो इस तरह आज आपने ईमेल आईडी के बारे में जाना साथी ही ईमेल आईडी को बनाना भी सिख लिया यदि आपको इससे सम्बंधित कोई भी समस्या है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है | इसके साथ ही यदि यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर भी जरूर करे |

मोबाइल में खुद का ईमेल आईडी कैसे बनाये ?

ईमेल आईडी बनाने के लिए इस पोस्ट में बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिये |

ईमेल आईडी बनाने में क्या क्या लगता है ?

अपने खुद का जीमेल आईडी बनाने में नाम , जन्मतिथि और मोबाईल नंबर लगता है |

ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है ?

ईमेल एक प्रकार का सर्विस है , जिसका पूरा नाम Electronic Mail होता है जबकि जीमेल Google Company का फ्री ईमेल सर्विस प्रोवाइड करने वाला एक माध्यम है , जिसका पूरा नाम Google Mail होता है |

ईमेल का पूरा नाम क्या है ?

ईमेल का पूरा नाम Electronic Mail होता है |

जीमेल का पूरा नाम क्या है ?

जीमेल का पूरा नाम Google Mail होता है |

Leave a Comment