Gmail Password Change in Just 2 Minutes : यदि आप अपने ईमेल आईडी के पासवर्ड को चेंज करना चाहते है तो इसका मतलब है की आप अपना पासवर्ड भूल गए है या फिर आप अपने ईमेल के पासवर्ड को और Secure करना चाहते है | ऐसी स्थिति में आपको इंटरनेट पर बहुत सारे आर्टिकल मिल जायेंगे , जिसपर बताया गया होता है की ईमेल आईडी का पासवर्ड कैसे रिसेट करते है |
आज हम भी इसी के बारे में बात करने वाले है की आप खुद से ही अपने मोबाईल में जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे बदल सकते है ? लेकिन इसके लिए आपको पुराना वाला पासवर्ड याद रहना चाहिए , तभी आप इसको बदल सकते है और यदि नहीं भी याद है , तो भी बदल सकते है | इसके लिए आपको निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना है –
Google Password Change , Email id ka password kaise change kare in Hindi , Gmail ka password kaise change kare , Change Email Password , Forget Email Password , How to Reset Gmail Password in Mobile , mobile se email ka password reset kaise kare , password bhul jane par kya kare

Gmail Password Change Kaise Kare ? ईमेल आईडी का पासवर्ड कैसे रिसेट करे ?
ईमेल आईडी का पासवर्ड मोबाइल से रिसेट करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करते जाना है –
Step 1. सबसे पहले अपने मोबाईल में Gmail एप्प को खोलिये | उसके बाद आपको जीमेल एप्प में ही ऊपर कोने में Profile Icon दिखाई देगा , उसपर क्लिक कर देना है |
Step 2. क्लिक करने के बाद आपके मोबाईल में जितना भी ईमेल आईडी लॉगिन रहेगा , दिखाई देने लगेगा आपको जिस भी ईमेल के पासवर्ड को रिसेट करना है , उसको सेलेक्ट कर लेना है |
Step 3. ईमेल सेलेक्ट करने के बाद आपको उस ईमेल आईडी के निचे Manage Your Google Account लिखा हुआ दिखाई देगा , जिसपर क्लिक कर देना है |
Step 4. Manage Your Google Account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारा ऑप्शन आ जायेगा , जिसमे आपको चौथे नंबर वाले ऑप्शन अर्थात Security पर क्लिक करना है |
Step 5. Security पर क्लिक करने के बाद Signing in to Google वाले ऑप्शन में Password लिखा हुआ दिखाई देगा , जिसपर क्लिक करना है |
Step 6. पासवर्ड पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका पुराना पासवर्ड पूछेगा यहाँ पर यदि आपको पुराना वाला पासवर्ड याद है तो डाल दीजिये और यदि नहीं याद है तो Forgot Password पर क्लिक कर दीजिये |
Step 7. Forget Password पर क्लिक करते ही आपके मोबाईल का स्क्रीन लॉक पूछेगा , फिर आपके नंबर पर OTP जाएगा | ओटीपी डालने के बाद आप पासवर्ड को रिसेट कर सकते है |
Final Word :-
तो इस तरह आज आपने जाना की मोबाईल से ईमेल आईडी का पासवर्ड कैसे चेंज करते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर भी जरूर करे |