Jio Phone Data Voucher Plan 2023 : यदि आपके पास जिओ फोन है तो आपको उसमे या तो साल भर के लिए फ्री मिला होगा या फिर आप हर महीने रिचार्ज करवाते होंगे | यदि साल भर के लिए फ्री होगा तो उसमे रोज डाटा 500 MB ही देता होगा और यदि आप रिचार्ज कराये होंगे तो उसमे रिचार्ज के अनुसार 100 MB , 500 MB , 1 GB या फिर 2 GB रोज डाटा फ्री देता होगा |
अब मान लीजिये की डेली डाटा का जो लिमिट है , वो दिन में ही ख़त्म हो गया यानी की मान लीजिये की आपका 1 GB शाम के 5 बजे ही ख़त्म हो गया तो आप क्या करेंगे ? आपको अगले दिन का इन्तजार करना पड़ेगा या फिर कोई ऐसा रिचार्ज कराना पड़ेगा जो की सिर्फ एक दिन के लिए नेट पैक दे |
इसी समस्या को हल करने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आये है जिओ फोन के केवल डाटा वाला रिचार्ज प्लान | इस रिचार्ज का उपयोग आप डेली डाटा के ख़त्म हो जाने के बाद कर सकते है | चलिए इसके बारे में जानते है –

Jio Phone Data Voucher : जिओ फोन का केवल नेट चलानेवाला रिचार्ज |
जिओ फोन के इस Data Addons वाले रिचार्ज प्लान के साथ आपको न ही बात करने के लिए अनलिमिटेड मिलेगा , न ही मैसेज पैक मिलेगा | इसमें आपको केवल डाटा ही मिलेगा जिसकी वैलिडिटी निचे दिए गए प्लान के अनुसार होगी |
नोट :- आप जिओ फोन के Data Voucher का रिचार्ज तभी कराये , जब आपके नंबर पर Unlimited Calling वाला रिचार्ज प्लान एक्टिव हो , वरना यह रिचार्ज काम नहीं करेगा |
Plan | Benefits | Validity |
---|---|---|
Rs. 26 | 2 GB | 28 Days |
Rs. 62 | 6 GB | 28 Days |
Rs. 86 | 0.5 GB/Day | 28 Days |
Rs. 122 | 1 GB/Day | 28 Days |
Rs. 182 | 2 GB/Day | 28 Days |
जिओ फोन का 26 रूपये वाला रिचार्ज प्लान
जिओ फोन के 26 रूपये के रिचार्ज प्लान में आपको केवल 2 GB डाटा मिलेगा इसको आप एक दिन में ख़त्म करे या फिर 28 दिन में |
जिओ फोन का 62 रूपये वाला रिचार्ज प्लान
जिओ फोन के 62 रूपये के रिचार्ज प्लान में 6 GB डाटा मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी |
जिओ फोन का 86 रूपये वाला रिचार्ज प्लान
जिओ फोन के इस 86 रूपये वाले रिचार्ज प्लान में आपको आधा जीबी रोज यानी की 0.5 GB/Day देगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी अर्थात इसमें आपको कुल 14 GB डाटा 28 दिन में मिल जाएगा |
जिओ फोन का 122 रूपये वाला रिचार्ज प्लान
जिओ फोन के 122 रूपये के रिजिओ फोन के चार्ज प्लान में आपको 1 GB रोज मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी | यानि की इसमें आपको कुल 28 GB डाटा 28 दिनों के अंदर दे देगा |
जिओ फोन का 182 रूपये वाला रिचार्ज प्लान
जिओ फोन के 182 रूपये के रिचार्ज प्लान में आपको 2 GB / Day देगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी यानी की इस रिचार्ज में आपको कुल 56 GB डाटा 28 दिनों के अंदर ही मिल जायेगा |
Final Word :-
तो यही था जिओ फोन का केवल नेट चलाने वाला रिचार्ज प्लान अर्थात Jio Phone Data Voucher Plan. यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर भी जरूर करे |