Jio Phone Recharge Plan 2023 : जिओ फोन का नया रिचार्ज प्लान

Jio Phone Recharge Plan 2023 : यदि आपके पास जिओ फोन है तो आपको यह पोस्ट पूरी पढ़नी चाहिए क्योकि इसमें जिओ फोन के सभी नए – नए रिचार्ज प्लान के बारे में बताया गया है | वैसे जिओ फोन का जो रिचार्ज है , वो जिओ स्मार्ट फोन के मुकाबले सस्ता है |

Jio Phone Recharge Plan , Jio Phone Unlimited Recharge Plan 2023 , Jio Phone New Plan , जिओ फोन का नया रिचार्ज प्लान , जिओ बटन वाला मोबाइल का रिचार्ज प्लान , Jio Phone Unlimited Calling Recharge Offer.

Jio Phone Recharge Plan 2023
Jio Phone Recharge Plan 2023

Jio Phone Recharge Plan 2023

जिओ फोन के नए टैरिफ के अनुसार , सभी रिचार्ज प्लान्स पर Jio TV , Jio Cinema , Jio Security और Jio Cloud की सर्विस फ्री दी गयी है | इसके अलावा रिचार्ज प्लान पर जो भी बेनिफिट्स दिया जाता है , वो निचे दिया गया है –

PlanBenefitsValidity
Rs.75100 MB/day + 200 MB , 50 SMS (Unlimited Voice)23 Days
Rs.91100 MB/day + 200 MB , 50 SMS (Unlimited Voice)28 Days
Rs.125500 MB/day , 300 SMS (Unlimited Voice)23 Days
Rs.152500 MB/day , 300 SMS (Unlimited Voice)28 Days
Rs.1861 GB/day , 100 SMS/day (Unlimited Voice)28 Days
Rs. 2222 GB/day , 100 SMS/day (Unlimited Voice)28 Days
Rs. 8992 GB/28 days , 50 SMS/28 days (Unlimited Voice)336 Days

जिओ फोन का 75 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

जिओ फोन के 75 रूपये के रिचार्ज प्लान की वैधता 23 दिनों की है | इसमें बात करने के लिए अनलिमिटेड है जबकि नेट चलाने के लिए 100 MB रोज डाटा दे रहा है और इसके साथ में 200 MB Extra Data दे रहा है | वही बात करे इसमें SMS की तो इसके साथ में 50 SMS फ्री दे रहा है |

जिओ फोन का 91 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

अब बात करे 91 रुपये के रिचार्ज प्लान की तो इसमें 75 रूपये वाले रिचार्ज प्लान के जैसा ही same to same दिया है , अंतर केवल वैलिडिटी की है यानी की 75 रूपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 23 दिनों की है जबकि 91 रुपये के रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है |

जिओ फोन का 125 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

जिओ फोन के 125 रूपये के रिचार्ज प्लान में 0.5 GB यानी की 500 MB डाटा रोज दे रहा है जबकि 300 SMS टोटल दिया है | इसके साथ में बात करने के लिए अनलिमिटेड फ्री है | अब बात करे इसकी वैलिडिटी की तो वो 23 दिनों की है |

जिओ फोन का 152 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

वही बात करे जिओ फोन के 152 रूपये के रिचार्ज प्लान की तो इसमें भी 125 रूपये वाले रिचार्ज के जैसा ही same to same दिया है , अंतर केवल वैलिडिटी की है यानी की 125 रूपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 23 दिनों की है जबकि 152 रुपये के रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है |

जिओ फोन का 186 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

जिओ फोन के 186 रूपये के रिचार्ज प्लान में आपको 1 GB रोज डाटा तथा 100 SMS रोज देगा , इसके साथ में बात करने के लिए अनलिमिटेड फ्री रहेगा और इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी |

जिओ फोन का 222 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

जिओ फोन के इस 222 रूपये के रिचार्ज प्लान में 2 GB रोज डाटा देगा और इसके साथ में 100 SMS रोज फ्री देगा वही बात करने के लिए अनलिमिटेड फ्री रहेगा | अब बात करे इसकी वैधता की तो इसकी वैधता 28 दिनों की है |

जिओ फोन का 899 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

जिओ फोन का यह रिचार्ज ऊपर दिए गए सभी रिचार्ज से थोड़ा अलग है | इसमें आपको रोज डाटा नहीं देगा बल्कि इसमें आपको 28 दिन के Cycle के अनुसार सुविधा मिलेगी | इस प्लान की कुल वैधता 336 (28*12) दिन यानी की 28 दिन के हिसाब से 12 महीने की है | इसमें बात करने के लिए तो सालो भर फ्री रहेगा लेकिन बात करे SMS और Data की तो हर 28 दिन पर 2 GB Data और 50 SMS पुरे 12 महीने तक देगा |

Final Word :-

तो कुल मिला जुलाकर यही है जिओ फोन का रिचार्ज जिसमे आपको बात करने के लिए अनलिमिटेड रहेगा और नेट चलाने के लिए डेली डाटा भी देगा | यदि आपको यह जानकारी (Jio Phone Recharge Plan 2023) पसंद आई हो तो इसे शेयर भी जरूर करे |

Leave a Comment