यदि आप बिहार के निवासी है तो आपने किसान पंजीकरण भी करवाया होगा क्योकि आजकल इसकी जरुरत लगभग सभी किसान वर्ग के लोगो को पड़ रही है | क्योकि इसके बिना सरकारी गोदाम से खाद नहीं मिल रहा है | ऐसे में यदि आप पहले का किसान रजिस्ट्रेशन करवाए होंगे तो उसका प्रिंट और आधार कार्ड लेकर वहां पर जाईयेगा तो आपको गोदाम से खाद मिल जायेगा |
अब बहुत से लोगो को इसमें परेशानी यह है की वे किसान रजिस्ट्रेशन पहले का करवाए तो है लेकिन उसमे जो मोबाइल नंबर दिए है , वो कही गुम हो गया है या फिर वह सिम चालू नहीं है ऐसे में ओटीपी वाली समस्या आ रही है | क्योकि हाल ही में वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है की बिना ओटीपी का किसान रजिस्ट्रेशन प्रिंट नहीं निकलेगा | ऐसे में हम आपके लिए इसका उपाय लेकर आये है |
बिना ओटीपी के किसान रजिस्ट्रेशन प्रिंट कैसे करे , Without OTP Kisan Registration Print , Bina Mobile Number Ke PM Kisan Registration Print Kaise Nikale , Kisan Registration Print Without Mobile Number Otp , Kisan Registration Print With Aadhar Number , Aadhar Card Se Kisan Registration Print Kaise Kare
Kisan Registration Kya Hai ? किसान पंजीकरण के बारे में बताईये |
किसान पंजीकरण बिहार सरकार द्वारा चलाई गयी एक योजना है , जिसका उद्देश्य बिहार के सभी पिछड़े और गरीब किसानो को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जरुरी सुविधा सस्ते और कम दामों में उपलब्ध कराना है | एक बार किसान पंजीकरण कर लेने के बाद सरकार द्वारा किसानो के लिए चलाई जा रही सभी योजना का लाभ हमेशा मिलता रहता है |
इसके माध्यम से खाद , बीज , छिड़काव के लिए दवाई , कीटनाशक , उर्वरक इत्यादि सब कम और सस्ते दामों में उपलब्ध कराया जाता है | ये सब सुविधा आपको नजदीकी ब्लॉक के माध्यम से दिलाई जाती है |
Without OTP Kisan Registration Print Kaise Nikale ?
बिना ओटीपी के किसान रजिस्ट्रेशन को प्रिंट करने के लिए आपके पास या तो आधार कार्ड होना चाहिए या फिर पंजीकरण संख्या | यदि आपके पास दोनों में से कोई एक भी है तो आप बिलकुल आसानी से बिना मोबाइल नंबर और ओटीपी के ही इसको प्रिंट कर सकते है | इसके लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –
Print Kisan Registration | Click Here |
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको “पंजीकरण पावती” और “आवेदन पावती” का दो ऑप्शन दिखाई देगा | यहाँ पर आपको “पंजीकरण पावती” को सेलेक्ट करना है |
अब आप ज्योही पंजीकरण पावती को सेलेक्ट करेंगे , उसके निचे ही Select Data का ऑप्शन आ जायेगा जिसमे आपको अपने अनुसार ‘पंजीकरण संख्या‘ या ‘आधार संख्या‘ को सेलेक्ट कर लेना है |

अब यदि आप पंजीकरण संख्या सेलेक्ट किये है तो Kisan Registration Number डालिये और यदि आपने आधार संख्या सेलेक्ट किया है तो Aadhar Card Number डालिये |
Enter Your ID में Kisan Registration Number / Aadhar Card Number डालने के बाद आपको ShowRecords पर क्लिक कर देना है |
ऐसा करते ही आपके सामने किसान रजिस्ट्रेशन का Print Preview खुल जाएगा जिसको आप Print पर क्लिक करके प्रिंट कर सकते है |
- Mobile OTP से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?
- पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं , कैसे चेक करे ?
Final Word :-
तो इसी तरह आप बिना मोबाइल नंबर और ओटीपी के ही किसान रजिस्ट्रेशन सिर्फ आधार नंबर से ही प्रिंट कर सकते है | यदि यह जानकारी (Bina Otp Ke Kisan Registration Print Kaise Kare) आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर भी जरूर करे |
“क्या बिना मोबाइल नंबर के Kisan Registration प्रिंट निकाल सकते है ?
जी हां , इसके लिए आपको बताये गए स्टेप को फॉलो करना है |