Kisan Registration Print : बिना ओटीपी के किसान रजिस्ट्रेशन प्रिंट कैसे करे ?

यदि आप बिहार के निवासी है तो आपने किसान पंजीकरण भी करवाया होगा क्योकि आजकल इसकी जरुरत लगभग सभी किसान वर्ग के लोगो को पड़ रही है | क्योकि इसके बिना सरकारी गोदाम से खाद नहीं मिल रहा है | ऐसे में यदि आप पहले का किसान रजिस्ट्रेशन करवाए होंगे तो उसका प्रिंट और आधार कार्ड लेकर वहां पर जाईयेगा तो आपको गोदाम से खाद मिल जायेगा |

अब बहुत से लोगो को इसमें परेशानी यह है की वे किसान रजिस्ट्रेशन पहले का करवाए तो है लेकिन उसमे जो मोबाइल नंबर दिए है , वो कही गुम हो गया है या फिर वह सिम चालू नहीं है ऐसे में ओटीपी वाली समस्या आ रही है | क्योकि हाल ही में वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है की बिना ओटीपी का किसान रजिस्ट्रेशन प्रिंट नहीं निकलेगा | ऐसे में हम आपके लिए इसका उपाय लेकर आये है |

बिना ओटीपी के किसान रजिस्ट्रेशन प्रिंट कैसे करे , Without OTP Kisan Registration Print , Bina Mobile Number Ke PM Kisan Registration Print Kaise Nikale , Kisan Registration Print Without Mobile Number Otp , Kisan Registration Print With Aadhar Number , Aadhar Card Se Kisan Registration Print Kaise Kare

Kisan Registration Kya Hai ? किसान पंजीकरण के बारे में बताईये |

किसान पंजीकरण बिहार सरकार द्वारा चलाई गयी एक योजना है , जिसका उद्देश्य बिहार के सभी पिछड़े और गरीब किसानो को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जरुरी सुविधा सस्ते और कम दामों में उपलब्ध कराना है | एक बार किसान पंजीकरण कर लेने के बाद सरकार द्वारा किसानो के लिए चलाई जा रही सभी योजना का लाभ हमेशा मिलता रहता है |

इसके माध्यम से खाद , बीज , छिड़काव के लिए दवाई , कीटनाशक , उर्वरक इत्यादि सब कम और सस्ते दामों में उपलब्ध कराया जाता है | ये सब सुविधा आपको नजदीकी ब्लॉक के माध्यम से दिलाई जाती है |

Without OTP Kisan Registration Print Kaise Nikale ?

बिना ओटीपी के किसान रजिस्ट्रेशन को प्रिंट करने के लिए आपके पास या तो आधार कार्ड होना चाहिए या फिर पंजीकरण संख्या | यदि आपके पास दोनों में से कोई एक भी है तो आप बिलकुल आसानी से बिना मोबाइल नंबर और ओटीपी के ही इसको प्रिंट कर सकते है | इसके लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे –

Print Kisan RegistrationClick Here

वेबसाइट पर जाने के बाद आपको “पंजीकरण पावती” और “आवेदन पावती” का दो ऑप्शन दिखाई देगा | यहाँ पर आपको “पंजीकरण पावती” को सेलेक्ट करना है |

अब आप ज्योही पंजीकरण पावती को सेलेक्ट करेंगे , उसके निचे ही Select Data का ऑप्शन आ जायेगा जिसमे आपको अपने अनुसार ‘पंजीकरण संख्या‘ या ‘आधार संख्या‘ को सेलेक्ट कर लेना है |

kisan registration print kaise nikale
kisan registration print kaise nikale

अब यदि आप पंजीकरण संख्या सेलेक्ट किये है तो Kisan Registration Number डालिये और यदि आपने आधार संख्या सेलेक्ट किया है तो Aadhar Card Number डालिये |

Enter Your ID में Kisan Registration Number / Aadhar Card Number डालने के बाद आपको ShowRecords पर क्लिक कर देना है |

ऐसा करते ही आपके सामने किसान रजिस्ट्रेशन का Print Preview खुल जाएगा जिसको आप Print पर क्लिक करके प्रिंट कर सकते है |

Final Word :-

तो इसी तरह आप बिना मोबाइल नंबर और ओटीपी के ही किसान रजिस्ट्रेशन सिर्फ आधार नंबर से ही प्रिंट कर सकते है | यदि यह जानकारी (Bina Otp Ke Kisan Registration Print Kaise Kare) आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर भी जरूर करे |

“क्या बिना मोबाइल नंबर के Kisan Registration प्रिंट निकाल सकते है ?

जी हां , इसके लिए आपको बताये गए स्टेप को फॉलो करना है |

Leave a Comment