WhatsApp Message Without Save Number : बिना मोबाईल नंबर सेव किये किसी के व्हाट्सप्प पर मैसेज कैसे भेजे ?

यदि आप व्हाट्सप्प चलाते है तो आपको किसी नंबर पर मैसेज भेजने के लिए उस नंबर को मोबाइल फ़ोन में सेव कर के भेजना पड़ता होगा | लेकिन यदि आप इस जानकारी को पूरा पढ़ेंगे तो आपको पता चल जायेगा की कैसे बिना नंबर सेव किये ही इसको बिलकुल आसानी से कर सकते है |

इसके लिए आपको अपने मोबाइल में जीबी व्हाट्सप्प को डाउनलोड करना पड़ेगा यदि आप जीबी व्हाट्सप्प नहीं चलाते है तो कोई बात नहीं आप निचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ कर जीबी व्हाट्सप्प को डाउनलोड कर सकते है तथा उसका सेटअप भी कर सकते है |

WhatsApp Message Without Save Number
WhatsApp Message Without Save Number

How to Send WhatsApp Message Without Save Number ?

इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिये –

Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में GB Whatsapp को इनस्टॉल करे | यदि आप पहले से ही जीबी व्हाट्सप्प चलाते है तो अगले स्टेप को फॉलो कीजिये |

Step 2. उसके बाद आप जीबी व्हाट्सप्प को खोले |

Step 3. जीबी व्हाट्सप्प खोलते ही आपको ऊपर कोने में Three Dots दिखाई देगा जिसपर क्लिक करना है |

Step 4. Three Dots पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारा ऑप्शन आ जायेगा जिसमे आपको Message a Number पर क्लिक कर देना है |

Step 5. क्लिक करते ही आपके सामने एक छोटा सा Popup Box खुलेगा जिसमे आपको सबसे पहले Country Code में +91 लिखना है और फिर Number में उस मोबाइल नंबर को डालना है , जिसपर आप मैसेज करना चाहते है |

Step 6. नंबर डालने के बाद आपको Message वाले Icon पर क्लिक कर देना है | ऐसा करते ही उस नंबर का व्हाट्सप्प खुल जायेगा , जिसपर आप मैसेज कर सकते है |

Final Word :-

तो इस तरह आज आपने जाना की जीबी व्हाट्सअप की मदद से बिना नंबर सेव किये ही किसी के व्हाट्सप्प पर मैसेज कैसे कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर भी जरूर करे |

Leave a Comment